“यूपी उपचुनाव की रैलियों में केशव मौर्य ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे से किनारा करते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात की। सपा सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से बहस, और BJP की मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में नई रणनीति चर्चा में।”
यूपी उपचुनाव में बयानबाज़ी तेज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश उपचुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुकी हैं। बीजेपी, सपा और अन्य दल प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच नेताओं के बयान और घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
केशव मौर्य का बयान
मिर्जापुर की एक रैली में केशव मौर्य ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे से किनारा किया। उन्होंने कहा कि यह नारा सीएम योगी ने किस संदर्भ में दिया, इस पर वह टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने पीएम मोदी का नारा दोहराया – ‘सबका साथ, सबका विकास, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’
सपा सांसद लालजी वर्मा की बहस
अंबेडकरनगर में सपा सांसद लालजी वर्मा पुलिस द्वारा रोके जाने पर भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘कहो तो चुनाव न लड़ें। क्यों हर बार गाड़ी रोककर बदतमीजी करते हो?’
छाया वर्मा का आरोप
लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा ने भी पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपाइयों की गाड़ियां आसानी से निकल जाती हैं, जबकि सपा कार्यकर्ताओं को रोका जाता है।”
BJP की मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रणनीति
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने 96 बूथों पर मुस्लिमों को अध्यक्ष बनाया। इसे मुस्लिम वोट हासिल करने की रणनीति माना जा रहा है।
अखिलेश यादव पर तंज
केशव मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “अखिलेश यादव की पार्टी का सूर्यास्त हो रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी की छवि इसे मुश्किल बना रही है।”
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal