श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को Army के काफिले पर आतंकियों ने हमला बोला। उस समय काफिला श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे से गुजर रहा था।
फायरिंग में सेना के 3 जवान शहीद और 2 जवान घायल भी हुए हैं। दोनों घायल जवानों को आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। पंपोर शहर के कदलाबल में आतंकियों ने Army की बस पर फायरिंग किया था।
बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। आतंकियों की संख्या 2 बताई जा रही है।आतंकियों ने ड्राइवर को निशाना बनाकर बस रोकने की कोशिश की। लेकिन ड्राइवर जख्मी हालत में बस को निकाल ले गया। फायरिंग करने के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे।
आतंकी बाइक पर सवार थे। हमले के बाद आतंकी बाइक वहीं पर छोड़कर पैदल ही मौके से भाग निकले। आर्मी ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। सेना ने आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन शुरू कर दिया है।