जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बलों ने शोपियां से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के बिलाल शेख को गिरफ्तार किया । सुरक्षा बलों ने आतंकी के पास से ग्रेनेड बरामद किए हैं।
बिलाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर से 40 साल के एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भी गिरफ्तार किया है।
भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा के पास इन दिनों घुसपैठ अधिक हो रहा हुआ है। हिजबुल मुजाहिदीन एक अलगाववादी संगठन है। इसका गठन मुहम्मद एहसान डार ने किया था। संगठन को भारत, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने इस आतंकवादी संगठन माना है।