रामपुर। समाजवादी पार्टी में मची कलह पर चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने आज कहा कि सत्तारुढ परिवार के सदस्यों के बीच बगावत इसके इतिहास में काला अध्याय जोडेगी।
पार्टी के प्रमुख नेताओं से इस कलह के परिणामों पर विचार करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें सोचना चाहिए कि इतिहासकार पिता और बेटे के बीच बिगडते रिश्तों को कैसे पेश करेंगे।
” उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हो रहा है। बगावत पार्टी के इतिहास में काला अध्याय जोडेगी और इसकी खराब तस्वीर पेश करेगी। मैं अत्यंत हैरान और दुखी हूं।
” अमर सिंह पर परोक्ष हमला साधते हुए खान ने कहा, ‘‘इस खराब स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है? एक अकेले व्यक्ति की साजिश और नाकाम मंसूबों ने राज्य को नीलामी के लिए खडा कर दिया है।
” उन्होंने लोगों से सपा में भरोसा रखने का अनुरोध किया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भजपा राज्य में सत्ता पर काबिज नहीं होने पाए।