Wednesday , April 30 2025
जंगल से भटके हिरण की मौत के बाद मौके पर पहुंचा वन विभाग, जांच जारी

जंगल से भटके हिरण की कस्बे में संदिग्ध मौत से सनसनी

सिंगाही, खीरी।
जंगल से भटके हिरण की मौत ने तिकुनियां कस्बे में हड़कंप मचा दिया है। सोमवार सुबह स्टेशन रोड पर सड़क किनारे एक मृत हिरण मिलने से व्यापारियों और राहगीरों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

स्थानीय लोगों ने हिरण के शरीर पर संदिग्ध परिस्थितियों में चोट के निशान देखे। इसके अगले पैर पर गोली लगने जैसा छेद और शरीर के पिछले हिस्से पर कुत्ते के काटने के निशान मिले। इन परिस्थितियों को देखते हुए हिरण की मौत को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि हिरण संभवतः जंगल से भटक कर आबादी वाले क्षेत्र में आ गया था, जिसके पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस छेद को लोग गोली लगने का निशान मान रहे हैं, वह दरअसल कीड़े लगने का घाव प्रतीत हो रहा है। अगर गोली लगी होती, तो वह आर-पार होती, लेकिन इस केस में ऐसा कुछ नहीं मिला।

चौधरी ने बताया कि हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल विभागीय जांच जारी है।

गर्मी बढ़ते ही जंगली जानवरों के पानी और छांव की तलाश में आबादी की ओर रुख करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। वन विभाग भी मानता है कि तापमान बढ़ने पर अक्सर हिरण, नीलगाय और सुअर जैसे जानवर जंगल छोड़कर खेतों और कस्बों तक आ जाते हैं।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चर्चा है कि जंगल और कस्बों की सीमा पर वन विभाग को निगरानी और कड़ी करनी चाहिए, ताकि ऐसे हादसे न हों और वन्यजीवों की जान बचाई जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com