मुंबई। काजोल अपनी नई फिल्म शुरु करने जा रही हैं। एक नाटक पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन आनंद गांधी करने वाले हैं, जिनकी बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म होगी।
फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि ये एक सिंगल मदर की कहानी है, जो जिंदगी के तमाम संघर्ष के बीच अपने बच्चे की परवरिश में अपना सब कुछ दांव लगा देती है।
इस फिल्म को अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी बनाने जा रही है और अगले साल जनवरी से इसकी शूटिंग शुरु होने की बात कही गई है। फिल्म की स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। अजय की इस फिल्म में भूमिका निर्माता की ही रहेगी। कहा जा रहा है कि वे इसके लिए कैमरे के सामने नहीं होंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal