कानपुर। ट्रेन हादसे के बाद देर शाम केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंची।
उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुआ कहा कि ऐसे भीषण हादसे के पीछे कोई ठोस कारण जरूर है जो जांच का विषय है।
कहा कि यह मेरा शहर है मैं अस्पताल में मरीजों का हालचाल लेने आई हॅूं। डाक्टर, स्वयंसेवकों व समाजसेवियों का बराबर सहयोग घायलों को मिल रहा है। केन्द्रीय डाक्टरों की टीम को भी लगाया गया है।
जब उनसे पूछा गया कि शहर सांसद डा. मुरली मनोहर जोशी ने इंदौर पटना एक्सप्रेस की दुर्घटना को साजिश बताया है तो कहा कि इतना बड़ा हादसा जांच का विषय है। सांसद जोशी वरिष्ठ नेता है उनके बयान की भी अनदेखी नहीं की जा सकती है।
उन्होंने साफ तो कुछ नहीं कहा लेकिन राजनीतिक साजिश से भी इंकार नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों से अलग बात कर घायलों को पूरा सहयोग करने की अपील भी की। इस दौरान अपना दल प्रवक्ता ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा विधायक सलिल विश्नोई, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी आदि मौजूद रहें।