Saturday , May 3 2025
कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न रोकने के लिए योगी सरकार का SHe-Box पोर्टल लागू

शी-बॉक्स से महिलाएं उठा सकेंगी आवाज, योगी सरकार सख्त

लखनऊ, 03 मई। कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न रोकने के लिए योगी सरकार ने SHe-Box पोर्टल को मजबूती से लागू करना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार की पहल पर आधारित इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अब पीड़ित महिलाएं सीधे अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि प्रदेश के सभी सरकारी और निजी संस्थानों में आंतरिक शिकायत समिति (Internal Committee) का गठन अनिवार्य रूप से किया जाए। अब तक 84 विभागों ने अपनी समिति बनाकर SHe-Box पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को एक गोपनीय, प्रभावी और समयबद्ध शिकायत निवारण मंच प्रदान करना है।

जहां 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां इस समिति का गठन जरूरी है। इसमें 50% महिलाएं होंगी और अध्यक्ष भी महिला ही होंगी। शिकायत मिलने पर संबंधित समिति को 90 दिनों में जांच पूरी करनी होगी।

विशेष रूप से छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अब कार्यस्थल पर उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सुरक्षित मंच मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की नोडल अधिकारी अनु सिंह के अनुसार, यह सिंगल-विंडो पोर्टल शारीरिक, मानसिक या किसी भी तरह के उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज करने का सीधा माध्यम है। शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाती है और एक ट्रैकिंग आईडी से वह अपनी शिकायत की स्थिति की जानकारी ले सकती हैं।

महिला कल्याण विभाग ने सभी कार्यालयों और संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे अपने कर्मचारियों को SHe-Box की जानकारी दें और शीघ्र अपनी आंतरिक समिति गठित करें। यदि कोई संस्था ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

योगी सरकार का यह कदम महिला सशक्तिकरण और कार्यस्थल पर गरिमामय माहौल सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इससे महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com