Sunday , May 4 2025
महिला कल्याण विभाग की योजनाएं बताने हेतु छात्रों संग लिया गया बाल विवाह रोकने का संकल्प।

घोसी व देई स्थान स्कूलों में चला विशेष अभियान, छात्रों ने ली शपथ

मऊ। महिला कल्याण विभाग की योजनाएं अब जनसामान्य तक तेजी से पहुँचाई जा रही हैं। इसी क्रम में जनपद मऊ के घोसी स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज और देई स्थान कोपागंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकना और महिला कल्याण विभाग की योजनाएं विस्तार से समझाना रहा। कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल विवाह रोकथाम उपाय और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी छात्रों को दी गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बाल विवाह न करने और न करने देने की शपथ भी दिलाई गई। यह पहल प्रशासन द्वारा स्कूल स्तर पर सामाजिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापकगण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। महिला कल्याण विभाग की ओर से संरक्षण अधिकारी शिवानंद सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन से रितेश चौरसिया, श्रीमती अर्चना और अमित कुमार ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से न केवल छात्रों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती है, बल्कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाने की प्रेरणा भी मिलती है। महिला कल्याण विभाग की योजनाएं जनपद मऊ में सक्रिय रूप से लागू की जा रही हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा हो सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com