उन्नाव। संपूर्ण समाधान दिवस उन्नाव में जनसमस्याओं के प्रभावी और त्वरित निस्तारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम देखने को मिला। 3 मई 2025 को तहसील सदर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की, जिसमें जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर मौजूद रहे।
इस अवसर पर संपूर्ण समाधान दिवस उन्नाव में मंडलायुक्त ने राजस्व विभाग की 114, पुलिस विभाग की 32, विकास विभाग की 13 और अन्य विभागों की 20 शिकायतों की सुनवाई की। कुल 179 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने मंडलायुक्त को पेंटिंग भेंट कर स्वागत किया, जिसे सराहा गया। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं IGRS पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को बार-बार तहसील, कलेक्ट्रेट या थानों के चक्कर न काटने पड़ें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
Read it also : घोसी व देई स्थान स्कूलों में चला विशेष अभियान, छात्रों ने ली शपथ
मंडलायुक्त ने अवैध कब्जे हटाने के अभियान की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी सीधे मौके पर जाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराएं। उन्होंने अवैध प्लॉटिंग पर भी सख्ती बरतने को कहा। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि आमजन की शिकायतों का अधिकतम समाधान थाना समाधान दिवस पर सुनिश्चित करें।
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए कैंपों के माध्यम से पोषण अभियान, महिला कल्याण, किसान सम्मान निधि, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मंडलायुक्त ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक परिवारों को 5-5 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र, मत्स्य पालकों को पट्टे तथा 4 निपुण विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।
अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड, सहायक कलेक्टर शौर्य अरोड़ा, एएसपी अखिलेश सिंह, सीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद, एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, सीओ सोनम सिंह, बीएसए संगीता सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।