Sunday , May 4 2025
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कसया में रोगियों को प्रोटीनयुक्त पोटली दी गई

टीबी के खिलाफ कसया में हुई खास पहल, मिला नया संबल

कसया, कुशीनगर।
टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कसया स्थित सीएचसी सभागार में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सहयोग से 30 टीबी रोगियों को प्रोटीनयुक्त पोषण की पोटली वितरित की गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने इस अवसर पर कहा कि “मिलकर लड़ेंगे तभी टीबी मुक्त भारत बनेगा।” उन्होंने सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों के सहयोग को जनपद में टीबी उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. ज्ञानप्रकाश राय ने जानकारी दी कि एसोसिएशन के सभी सदस्य टीबी रोगियों को हर माह पोषण आहार दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी रोगी को किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता हो, तो वे अपना आईडी कार्ड दिखाकर निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

आईएमए सचिव डॉ. वाई. के. मद्देशिया ने बताया कि वर्तमान में संस्था द्वारा 52 टीबी रोगियों को गोद लिया गया है और लगातार छह माह से उन्हें पोषण सामग्री दी जा रही है। निक्षय मित्र नोडल अधिकारी आशुतोष मिश्र के अनुरोध पर आईएमए ने भविष्य में भी इस सेवा को जारी रखने की सहमति दी।

जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. एस. एन. त्रिपाठी ने आईएमए के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समाज से अपील की कि वे भी “निक्षय मित्र” बनकर किसी टीबी रोगी की सेवा करें और पोषण की जिम्मेदारी उठाएं।

युवा समाजसेवी विकास जयसवाल द्वारा भी एक टीबी रोगी को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन निक्षय मित्र नोडल अधिकारी आशुतोष कुमार मिश्र ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत सीएचसी अधीक्षक डॉ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने किया। आभार ज्ञापन एसटीएस शाहिद अंसारी द्वारा किया गया।

इस दौरान डॉ. गौतम जी गौरव, डॉ. संजय सिंह, राकेश कुमार पांडेय, रत्नेश यादव, प्रवीण पांडेय, कामोद पांडेय, अशोक गुप्ता, घनश्याम प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com