कौशाम्बी। जनपद के सराय अकिल थाना इलाके के भगवानपुर गांव में शनिवार रात घर में लूटपाट के इरादे से घुसे डकैतों ने एक 70 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी।
बदमाश घर में सेंधमारी कर अंदर घुसे थे। रविवार सुबह होने पर जब पड़ोस की महिला दूध देने के लिए गई तो उसने चारपाई पर शव पड़ा देखा।
घटना के वक्त वृद्धा घर में अकेली थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव के लोग सहमे हुए हैं।
भगवानपुर गांव निवासी कृष्ण नारायण मिश्रा के तीन बेटे हैं। सभी बेटे नौकरी के सिलसिले में इलाहाबाद में परिवार सहित रहते हैं। कृष्ण नारायण की एक महीने पहले मौत हो चुकी है।
उनकी मौत के बाद उनकी 70 वर्षीय पत्नी अनारकली घर में अकेली ही रहती थी। प्रतिदिन की तरह अनारकली देर शाम को अपना दरवाजा बंद कर कमरे में सोने के लिए चली गई।
रविवार सुबह जब पड़ोस में रहने वाली महिला अनारकली को दूध देने के लिए उसके घर गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर वह पड़ोसियों को बुलाकर घर के पिछले हिस्से में पहुंची।
यहां पर घर की दीवार में सेंधमारी की गई थी। अंदर जाकर देखा गया तो अनारकली का क्षत विक्षत शव कमरे के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला। सिर में धारदार हथियार से गहरे चोट के निशान थे।
बेटे शशि भूषण के अनुसार पड़ोस की काकी ने उनको फोन करके बताया तो वह यहां पहुंचे, मां की दोनों आंखे फूटी हुई थी। कमरे में चारो तरफ खून ही खून फैला हुआ।
घटना की खबर पाकर मृतका के तीन बेटे शशि भूषण मिश्रा, शिव भूषण व शांति भूषण परिवार सहित मौके पर पहुंचे। सर्किल अफसर चायल एमडी सिंह के अनुसार इस मामले में पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।