Friday , November 15 2024
लखनऊ में बनेगा ख़तीबे-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर द्वार
लखनऊ में बनेगा ख़तीबे-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर द्वार

लखनऊ में बनेगा ख़तीबे-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर द्वार

लखनऊ: लखनऊ के नक्ख़ास पुलिस चौकी के पास एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विश्वविख्यात शिया धर्मगुरू, ख़तीबे अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर के नाम पर एक भव्य गेट (द्वार) का शिलान्यास किया गया। इस समारोह में नगर निगम लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद जनाब लईक़ आग़ा द्वारा इस गेट के निर्माण हेतु प्रस्ताव पास कराने की घोषणा की गई थी।

गेट के शिलान्यास समारोह की शरुआत शिया और अहले सुन्नत उलमा हज़रात के दस्ते मुबारक से हुई। इस अवसर पर देश-विदेश से आए हुए अनेक धार्मिक और सामाजिक प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम में हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद फ़रीदुल हसन साहब (प्रिंसिपल, मदरसए जामए नाज़मिया, लखनऊ), जनाब मौलाना डॉ. यासूब अब्बास साहब, हज़रत मौलाना फ़ज़लुल मन्नान साहब (इमामे जुमा, टीले वाली मस्जिद, लखनऊ), हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मुस्लिम साहब, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना रज़ा अब्बास साहब, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना क़मर अब्बास साहब, मौलाना अनवर हुसैन रिज़वी साहब, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना इब्राहीम साहब, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना हसन मीरपुरी साहब, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना फ़राज़ वास्ती साहब, मौलाना कुमैल अब्बास साहब, मौलाना अली जाफ़र साहब, मौलाना अली हुसैन कुम्मी साहब, मौलाना मज़ाहिर रिज़वी साहब, मौलाना सदफ़ जौनपुरी साहब, जनाब लईक आग़ा छम्मन साहब (पार्षद, कश्मीरी मोहल्ला वार्ड, नगर निगम, लखनऊ), जनाब अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी साहब, सीनियर सहाफ़ी जनाब ज़हीर मुस्तफ़ा साहब, जनाब हसन मेहदी छब्बू साहब, जनाब शबीहे रज़ा बाक़री साहब (प्रिंसिपल, शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ), जनाब सै0 हसन सईद नक़वी साहब (प्रिंसिपल, शिया इण्टर कालेज, लखनऊ), जनाब शकील अहमद साहब (प्रिंसिपल, सुन्नी इण्टर कालेज, लखनऊ), जनाब वक़ी सिद्दीकी साहब (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) और जनाब नुसरत हुसैन लाला साहब (सेक्रेट्री, तहफ्फुज़े अज़ा, लखनऊ) सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।

शिलान्यास समारोह के दौरान कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर के योगदान और उनके प्रभाव को याद करते हुए कहा कि इस गेट का निर्माण धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। यह लखनऊ के धार्मिक सौहार्द और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

गेट का नामकरण मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर के नाम पर होने से न केवल शिया समुदाय, बल्कि पूरे शहर में एकता और भाईचारे का संदेश जाएगा। मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर की शिक्षाएँ और उनके योगदान को श्रद्धांजलि स्वरूप यह द्वार (गेट) लखनऊ की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बन जाएगा।

इस अवसर पर रहबर अली ने भी प्रेस को जानकारी दी और बताया कि यह द्वार न केवल धार्मिक महत्ता का प्रतीक बनेगा, बल्कि लखनऊ की पहचान और समृद्ध इतिहास को संजोने का एक प्रयास भी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com