नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर नोटबंदी की प्रशंसा की। शुक्रवार को पटना में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला एक साहसिक कदम है। इससे देश का फायदा होगा।
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री ने विधानसभा के कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं के साथ बातचीत की।
नीतीश ने अपने अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत बढ़िया कदम उठाया है और ऐसे फैसलों का स्वागत होना चाहिए।
नीतीश के मुताबिक नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को हर हाल में लाभ ही होगा। सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी कालाधन पर रोक लगाने के लिए बड़े नोटों को चलन से बाहर करने की मांग काफी दिनों से कर रही थी लेकिन ये बात अगल है कि केंद्र सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के ही अचानक नोटबंदी का फैसला कर लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal