Thursday , October 17 2024
संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

यूपी कानून व्यवस्था में कमी, संजय सिंह ने भाजपा और सरकार पर कसे तंज

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि स्थिति इतनी अच्छी है, तो बहराइच और देवरिया में हो रहे घटनाक्रमों का क्या कारण है? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जब चुनावों में हारती है, तो झगड़े और नफरत फैलाने का काम करती है।

संजय सिंह ने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनाने की नहीं है, बल्कि वे युवाओं को नौकरी देने में भी असफल साबित हो रहे हैं। इसके कारण, कई युवा आत्महत्या तक कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के बच्चे जैसे जय शाह को बीसीसीआई का अध्यक्ष बना दिया गया, जबकि यूपी के युवा दंगों में दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें : सलमान खान के परिवार में बढ़ी चिंता, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुरक्षा पर कड़ी नज़र

संजय सिंह ने यह भी पूछा कि उत्तर प्रदेश में कितने स्कूल और अस्पताल बने हैं, जबकि सरकारी योजनाएं अम्बानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को ठेके देने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू या मुसलमान, जो भी नफरत फैलाने का काम करे, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

संजय सिंह ने अंत में यह भी कहा कि हालात दुखद और निंदनीय हैं, और उत्तर प्रदेश के युवाओं की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com