लखीमपुर। अमीर नगर क्षेत्र में रविवार की शाम एक दुखद घटना में दो युवक बोरिंग के कुएं में मिट्टी धंसने के कारण दब गए। यह घटना तब हुई जब इदरीश पुत्र वहीदुल्ला और रफायतुल्लाह पुत्र सरफू खेत में बने कुएं से ईंटें निकाल रहे थे। अचानक मिट्टी धंसने से दोनों युवक कुएं के अंदर दब गए।
यह भी पढ़े :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
घटनास्थल पर एक तीसरा युवक खड़ा था, जिसने चीखना शुरू किया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस चौकी अमीर नगर को घटना की सूचना दी। पुलिस चौकी के प्रभारी सतीश द्विवेदी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जेसीबी बुलवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रेस्क्यू के दौरान मिट्टी में दबे इदरीश का हाथ दिखाई दिया, जिसे जल्द ही निकालकर अस्पताल भेजा गया। हालांकि, रफायतुल्लाह को निकालने में करीब दो घंटे का समय लगा। जब उसे जेसीबी से बाहर निकाला गया, तब उसे सीएचसी मोहम्मदी भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर मजदूरों की मदद के लिए तुरंत मिट्टी हटाने का काम शुरू किया। इस घटना ने क्षेत्र में चिंता पैदा कर दी है, जहां बिना सुरक्षा उपायों के काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal