लखनऊ। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। योग गुरू स्वामी रामदेव ने सरकार के बड़े नोटों को बंद करने के फैसले का स्वागत किया।
आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आंतकवाद और नक्सलवाद को बड़ी करेंसी के रूप में पैसा मिलता है।
हर राजनीतिक पार्टी चाहती है कि काला धन और भ्रष्टाचार ख़त्म हो। दो हजार रुपये के नए नोट पर उन्होंने कहा कि दो हज़ार के नोट या तो न लाए जाएं या फिर कम लाए जाएं।
रिएलिटी शो में जाने के सावल पर स्वामी रामदेव ने कहा कि मैं उन रिएलिटी शो में जाता हूं जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे और युवा जुड़े हों। मैं रिएलिटी शो में जाकर भी योग की बाद करता हूं। कहा कि मैंने कभी भूत प्रेत की बात नहीं की, मैंने ना तो कभी किसी का शनि उतारा और ना ही चढ़ाया है।
मैं विज्ञान को मानता हूं और मैंने कभी किसी को मंदिर मस्जिद के नाम पर नहीं लड़ाया। पतंजलि ट्रस्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का 100 फीसदी फायदा चैरिटी में लगाया जाएगा। 500 से अधिक स्कूल ज्यादा बनेंगे। गाय पर अनुसंधान किया जाएगा। हमें सही प्रचार करना चहिए, दुष्प्रचार नहीं।