लखनऊ। गुडंबा क्षेत्र निवासी एक युवक ने दबंगों से आहत होकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती से लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।
पीड़ित की समस्या का संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रांसगोमती ने इंस्पेक्टर गुडंबा को जांच कर सख्त कार्यवाई के आदेश दिए है।
गुडंबा के बेहटा गाँव निवासी फुरकान पुत्र हैदर ने पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2015 में उसके गांव के ही कीड़ा ने राकेश और प्रताप के विरुद्ध फर्जी मामला दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया था।
10 अक्टूबर को फुरकान अपने दोस्तों संग क्रिकेट खेल रहा था तभी कीड़ा का पुत्र श्रीपाल उसी घटना का बखान कुछ लोगों से कर रहा था। इस दौरान पीड़ित ने चुपके से श्रीपाल का वीडियो क्लिप बना लिया, जिसमे वह राकेश और प्रताप को फर्जी मुक़दमे मे फंसाकर जेल भेजने की बात कर रहा था।
इस बात की जानकारी किसी तरह से विपक्षियों को लग गई तो 29 नवंबर को श्रीपाल,दीपक लोधी, विनोद प्रधान,मनोज और कमलेश ने अपने कुछ साथियों संग मिलकर पीड़ित को कब्रिस्तान बुलाया और वहां बुलाकर उस पर तमंचा तान दिया और वीडियो क्लिप डिलीट करने के लिये कहा।
पीड़ित ने बताया कि उसका फोन खराब है और दुकान पर पड़ा है इस पर दबंगों ने उसे बख्श दिया और बाद में देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी बेहटा चौकी इंचार्ज दलवीर को दी तो दारोगा ने इसे उल्टा मुक़दमे में फंसा देने की धमकी दे डाली।
थाने से न्याय न मिलते देख शनिवार को पीड़ित ने एसपी ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने इंस्पेक्टर को जांच कर निष्पक्ष कार्यवाई के आदेश दिए है।