बिजनौर | बिजनौर मुख्यालय पर सैकड़ों वकीलों ने कासगंज में महिला वकील की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। वकीलों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए जजी चौक पर जाम लगाया। प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़े :- एंटीकरप्शन टीम ने मुख्य आरक्षी को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
ज्ञापन में वकीलों ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रदेश में वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने पर जोर दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। महासचिव विशाल अग्रवाल, मुनेश कुमार, रणजीत सिंह, जावेद सईद, अंबिका सिंह, आशीष तोमर, अंकुर कुमार गौड़ और गंगाराम सहित सैकड़ों वकील इस प्रदर्शन में शामिल रहे। वकीलों ने प्रशासन से मांग की कि कासगंज हत्याकांड के आरोपितों को फांसी की सजा दिलाई जाए। वकीलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।