“लखनऊ के जानकीपुरम में अटल बिहारी वाजपेयी के कविताओं वाले शिलापट को LDA ने तोड़ दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ BJP विधायक योगेश शुक्ला समेत स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों से जुड़े शिलापट को LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने तोड़ दिया। यह शिलापट जानकीपुरम स्थित अटल चौराहे पर लगा था, जिसमें वाजपेयी जी की प्रेरक कविताएं उकेरी गई थीं। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों और भाजपा नेताओं ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया।
अटल जी का अपमान: शिलापट तोड़ा गया
अटल चौराहे पर लगे इस शिलापट को तोड़ने की खबर मिलते ही लोग गुस्से में आ गए। जानकीपुरम विस्तार महासमिति के अध्यक्ष विनय कृष्ण पांडे के नेतृत्व में स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने इसे अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान बताया और प्रदेश सरकार तथा प्रशासन पर सवाल उठाए।
विधायक योगेश शुक्ला का धरना:
BJP विधायक योगेश शुक्ला ने इस घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने LDA के चीफ इंजीनियर से बात की और इस कार्रवाई को तुरंत रुकवाने की मांग की। शुक्ला ने कहा, “शताब्दी वर्ष में इस तरह की कार्रवाई से अटल जी की स्मृतियों का अपमान हुआ है। सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।”
सरकार और प्रशासन पर सवाल:
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती के मौके पर सरकार कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ऐसे में अटल चौराहे पर हुई यह तोड़फोड़ सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करती है।
प्रशासन की सफाई:
LDA के अधिकारियों ने इसे तकनीकी प्रक्रिया बताया है। हालांकि, जनता और नेताओं का गुस्सा इस मुद्दे पर थमता नजर नहीं आ रहा।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल