Sunday , December 22 2024
राहुल गांधी फैमिली लंच, सोनिया गांधी प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, छोले भटूरे राहुल गांधी, राहुल गांधी परिवार, Rahul Gandhi family lunch, Sonia Gandhi Priyanka Gandhi, Robert Vadra, Chole Bhature Rahul Gandhi, Rahul Gandhi family, राहुल गांधी परिवार, सोनिया गांधी प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा के साथ लंच, छोले भटूरे राहुल गांधी, Rahul Gandhi family, Sonia Gandhi Priyanka Gandhi, Lunch with Robert Vadra, Rahul Gandhi Chole Bhature, #राहुल_गांधी_फैमिली #सोनिया_गांधी #प्रियंका_गांधी #रॉबर्ट_वाड्रा #छोले_भटूरे #राहुल_गांधी_लंच #RahulGandhiFamily #SoniaGandhi #PriyankaGandhi #RobertVadra #CholeBhature #RahulGandhiLunch
राहुल गांधी फैमिली लंच

राहुल गांधी का फैमिली लंच: मां सोनिया, बहन प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा संग छोले-भटूरे खाए

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे। यहां उन्होंने मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और भांजी मिराहा के साथ छोले-भटूरे का लुत्फ उठाया।

राहुल गांधी के इस परिवारिक लंच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। रेस्टोरेंट में राहुल और उनके परिवार ने खुशमिजाज माहौल में वक्त बिताया। साथ ही, रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद थीं।

राहुल गांधी और उनका परिवार दिल्ली के प्रसिद्ध कनॉट प्लेस में स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने मस्ती भरे अंदाज में छोले-भटूरे का आनंद लिया। तस्वीरों में पूरा परिवार एक-दूसरे के साथ खुश दिखाई दे रहा था।

इन तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के समर्थक और आलोचक, दोनों ही अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह लंच पार्टी दिखाता है कि राहुल गांधी अपने परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com