“लखनऊ के चिनहट बैंक में दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े गए। चोरों ने अलार्म सिस्टम डैमेज कर करोड़ों के गहने चुराए। CCTV फुटेज में 4 चोर कैद हुए।”
लखनऊ। लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार रात एक बड़ी चोरी की घटना हुई। चोरों ने बैंक की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और 30 लॉकर तोड़कर करोड़ों रुपए के गहने और नकदी चुरा ली। घटना को चोरों ने लगभग डेढ़ से दो घंटे में अंजाम दिया।
कैसे हुई चोरी?
चोरों ने पहले बैंक का अलार्म सिस्टम डैमेज किया और दीवार में ढाई फुट चौड़ा छेद करके अंदर घुसे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में 4 चोर कैद हुए हैं। उनके हाथ में इलेक्ट्रिक कटर थे। घटना के बाद, रविवार को बैंक बंद रहने के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई।
दोपहर में पास की फर्नीचर दुकान के मालिक ने बैंक की दीवार में छेद देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर जांच की, लेकिन डॉग केवल 200 मीटर तक ट्रेस कर सका। संभावना है कि चोर पास में गाड़ी खड़ी कर भाग निकले।
बैंक की सुरक्षा पर सवाल
बैंक में सुरक्षा के नाम पर केवल एक सीसीटीवी कैमरा लगा था, जो घटना के दौरान अंदर की फुटेज रिकॉर्ड कर पाया। बाहर कोई कैमरा नहीं था। माना जा रहा है कि बाहर भी 3-4 चोर निगरानी के लिए मौजूद थे।
क्या-क्या चोरी हुआ?
चोरी गए सामान का अभी तक सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है, लेकिन बैंक सूत्रों के अनुसार, लॉकर में करोड़ों रुपए के जेवर और नकदी रखी गई थी। घटना के बाद से बैंक और पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल