Wednesday , February 19 2025
महात्मा गांधी विवाद, सिंगर अभिजीत का बयान, आरडी बर्मन राष्ट्रपिता, गांधी पाकिस्तान राष्ट्रपिता, अभिजीत भट्टाचार्य विवाद, Mahatma Gandhi Controversy, Singer Abhijeet Statement, RD Burman Father of Music, Gandhi Father of Pakistan, Abhijeet Bhattacharya Controversy, महात्मा गांधी पर बयान, अभिजीत भट्टाचार्य विवाद, आरडी बर्मन की तुलना, पाकिस्तान राष्ट्रपिता विवाद, महात्मा गांधी और आरडी बर्मन, Mahatma Gandhi Statement, Abhijeet Bhattacharya Controversy, RD Burman Comparison, Father of Pakistan Debate, Mahatma Gandhi and RD Burman, #महात्मा_गांधी #अभिजीत_भट्टाचार्य #आरडी_बर्मन #गांधी_विवाद #पाकिस्तान_राष्ट्रपिता #MahatmaGandhi #AbhijeetBhattacharya #RDBurman #GandhiControversy #FatherOfPakistan
सिंगर अभिजीत का महात्मा गांधी का विवादित बयान

सिंगर अभिजीत का विवादित बयान: ‘महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता’

नई दिल्ली। फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे, जबकि भारत पहले से ही भारत था। अभिजीत ने म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन को गांधी से बड़ा बताते हुए कहा कि बर्मन म्यूजिक की दुनिया के राष्ट्रपिता थे।

क्या कहा अभिजीत ने?

अभिजीत ने अपने बयान में कहा, “महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे। भारत तो पहले से ही भारत था। पाकिस्तान को बनाया गया और गांधी को गलती से भारत का राष्ट्रपिता घोषित कर दिया गया।”

आरडी बर्मन की तुलना गांधी से:

अभिजीत ने आरडी बर्मन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “वे म्यूजिक की दुनिया के असली राष्ट्रपिता थे और उनका योगदान महात्मा गांधी से अधिक बड़ा है।

अभिजीत के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। गांधी समर्थक और इतिहासकारों ने उनके बयान को गैर-जिम्मेदाराना और तथ्यहीन बताया है। वहीं, उनके समर्थकों का कहना है कि उन्होंने अपनी निजी राय व्यक्त की है।

महात्मा गांधी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े नेता थे। उनकी अहिंसा और सत्याग्रह की नीतियों ने न केवल भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई, बल्कि दुनियाभर में लोकतंत्र और शांति के आदर्शों को प्रोत्साहित किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com