Monday , January 6 2025
बहराइच तेंदुआ हमला, मां ने तेंदुए से बेटी को बचाया, कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग, तेंदुए का हमला यूपी, बहराइच ग्रामीण संघर्ष, तेंदुए से संघर्ष, Bahraich leopard attack, mother saves daughter from leopard, Katarniaghat wildlife range, leopard attack Uttar Pradesh, Bahraich rural bravery, fight with leopard, तेंदुए का हमला फोटो, मां-बेटी संघर्ष, बहराइच तेंदुआ घटना, ग्रामीण बहादुरी, वन्यजीव तेंदुआ हमला, leopard attack image, mother-daughter fight, Bahraich leopard incident, rural bravery, wildlife leopard attack, #LeopardAttack, #BahraichNews, #Katarniaghat, #WildlifeConflict, #UPBravery, #MotherSavesDaughter,
बहराइच तेंदुए के चंगुल से बच्ची को खींचकर मां ने बचाई जान

तेंदुए का हमला: मां ने बेटी को बचाने के लिए लड़ी मौत से लड़ाई

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में एक साहसी घटना में मां ने अपनी 8 वर्षीय बेटी को तेंदुए के चंगुल से बचाया। यह घटना सुजौली रेंज के रमपुरवा बनकटी गांव की है, जहां तेंदुए ने बच्ची पर उस समय हमला कर दिया जब वह अपनी मां के साथ घर के बाहर लघुशंका के लिए गई थी।

बच्ची सुंदरी पर तेंदुए ने गले, सीने, और कमर पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। इस दौरान मां विमला ने साहस का परिचय देते हुए 2 मिनट तक तेंदुए से संघर्ष किया और चिल्लाकर ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। ग्रामीणों की भीड़ देखकर तेंदुआ खेत की ओर भाग गया।

ग्रामीणों ने तुरंत बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सुजौली पहुंचाया। वहां डॉक्टर और फार्मासिस्ट न होने के कारण एंबुलेंस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया।

घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में तेंदुए की खोजबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेले बाहर न जाने की सलाह दी गई है। कतर्नियाघाट क्षेत्र में तेंदुओं की गतिविधियां पहले भी देखी गई हैं। वन विभाग ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की योजना बनाई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com