Monday , January 6 2025
बीजेपी संगठन चुनाव, जिलाध्यक्ष चुनाव, महानगर अध्यक्ष नामांकन, बीजेपी मंडल स्तर चुनाव, लखनऊ बैठक, केंद्रीय महामंत्री, संगठन चुनाव प्रक्रिया, उत्तर प्रदेश बीजेपी, जिलाध्यक्ष नामांकन, महानगर अध्यक्ष चुनाव, BJP organizational election, district president election, metropolitan president nomination, BJP mandal level election, Lucknow meeting, central general secretary, organizational election process, Uttar Pradesh BJP, district president nomination, metropolitan president election, बीजेपी अध्यक्ष चुनाव, संगठन बैठक, लखनऊ बैठक, जिलाध्यक्ष नामांकन प्रक्रिया, बीजेपी संगठन, उत्तर प्रदेश चुनाव, बीजेपी नेता, संगठन सुधार, BJP president election, organizational meeting, Lucknow meeting, district president nomination process, BJP organization, Uttar Pradesh elections, BJP leaders, organizational reform, #बीजेपीसंगठनचुनाव, #जिलाध्यक्षचुनाव, #महानगरअध्यक्ष, #उत्तरप्रदेशबीजेपी, #लखनऊबैठक, #BJPOrganization, #ElectionUpdates, #UPPolitics,
प्रदेशभर में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों के नामांकन की प्रक्रिया

07 से 10 जनवरी तक होगा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों का नामांकन

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संगठन चुनावों को लेकर लखनऊ में रविवार को अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी के दो केंद्रीय महामंत्री मौजूद थे। इस बैठक में जिला और महानगर अध्यक्षों के चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, आगामी 07 जनवरी से 10 जनवरी के बीच प्रदेशभर में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होगी। हालांकि, मंडल स्तर पर संगठन चुनाव अभी भी अधूरे हैं, लेकिन पार्टी ने जिला और महानगर स्तर के चुनाव को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।

इस बैठक में प्रदेश के संगठन पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए। यह चुनाव पार्टी की आगामी रणनीति और संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बीजेपी के इस निर्णय से संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जबकि दूसरी ओर विपक्षी दल इस प्रक्रिया पर सवाल उठा सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com