Thursday , December 5 2024
देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री, भाजपा विधायक दल, महायुति सरकार, शपथ ग्रहण समारोह, Devendra Fadnavis, Maharashtra CM, BJP Legislative Party, Mahayuti government, swearing-in ceremony, फडणवीस मुख्यमंत्री शपथ, भाजपा विधायक दल की बैठक, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम, मुंबई आजाद मैदान शपथ ग्रहण, Fadnavis CM oath-taking, BJP Legislative Party meeting, Eknath Shinde Deputy CM, Ajit Pawar Deputy CM, Mumbai Azad Maidan swearing-in,देवेंद्र फडणवीस, भाजपा विधायक दल, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री, महायुति सरकार, शपथ ग्रहण समारोह, Devendra Fadnavis, BJP Legislative Party, Maharashtra CM, Mahayuti government, swearing-in ceremony, फडणवीस मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र राजनीति, भाजपा कोर कमेटी बैठक, शिंदे और अजित पवार, मुंबई शपथ ग्रहण, Fadnavis as CM, Maharashtra politics, BJP core committee meeting, Shinde and Ajit Pawar, Mumbai swearing-in,
देवेंद्र फडणवीस

LIVE :आपके विश्वास और समर्थन के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा”- देवेंद्र फडणवीस

नागपुर में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के निवास के बाहर जश्न का माहौल छा गया। फडणवीस के महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद उनके समर्थकों ने भव्य तरीके से यह खुशी मनाई।

जश्न में ढोल-नगाड़ों की धुन पर समर्थकों ने नृत्य किया और मिठाइयां बांटी। पूरे इलाके में “देवेंद्र फडणवीस जिंदाबाद” और “जय श्रीराम” के नारे गूंजते रहे। समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी जाहिर की।

फडणवीस को विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया है। यह फैसला बीजेपी की अहम बैठक में लिया गया, जिसमें सभी विधायकों ने उनके नेतृत्व पर अपना विश्वास जताया।

इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी और विधायकों का आभार प्रकट करते हुए कहा,

नागपुर में उनके घर के बाहर जश्न में शामिल लोगों ने इस निर्णय को राज्य में बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उनके समर्थकों का मानना है कि फडणवीस का नेतृत्व पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है। यह फैसला पार्टी की बैठक में लिया गया, जिसमें सभी विधायकों ने एकमत से उनका समर्थन किया।

देवेंद्र फडणवीस, जो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, राज्य में बीजेपी के प्रमुख नेता माने जाते हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

इस मौके पर फडणवीस ने सभी विधायकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने और महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही, उन्होंने राज्य में बीजेपी की मजबूती और आगामी चुनावों में पार्टी को सफलता दिलाने की प्रतिबद्धता जताई।

पार्टी की इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद थे, जिन्होंने फडणवीस के चयन को स्वीकृति दी। यह फैसला आगामी राजनीतिक समीकरणों और महाराष्ट्र में बीजेपी की रणनीति को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 11 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है। भाजपा विधायक दल की बैठक में बुधवार को उनके नाम पर सहमति बनी। इसके बाद अब महायुति के विधायकों की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नाम तय होंगे।

भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। जल्द ही महायुति के नेता राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दो डिप्टी सीएम (एकनाथ शिंदे और अजित पवार) शपथ लेंगे। अभी यह तय नहीं है कि अन्य मंत्री शपथ लेंगे या नहीं।

पार्टी के भीतर और बाहर हलचल
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक विधान भवन में हुई, जिसमें विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया। दूसरी तरफ, एनसीपी के अजित पवार गुट ने मुंबई में अपनी पकड़ दिखाने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com