“लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देहरादून के द टोंसब्रिज स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों और अभिभावकों को संबोधित किया। 21वीं सदी को भारत की शताब्दी बनाने की बात कही और छात्रों को अनुशासन व देशभक्ति का महत्व समझाया।”
देहरादून: प्रेमनगर स्थित द टोंसब्रिज स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और आइटीबीपी जवानों की बैंड प्रस्तुति से हुआ। इस दौरान ओम बिरला ने छात्रों की प्रतिभा और स्कूल के अनुशासन की सराहना की। उन्होंने परिसर में प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पौधारोपण किया।
लोकसभा अध्यक्ष का संबोधन
ओम बिरला ने कहा, “छात्र जीवन सबसे स्वर्णिम काल होता है। इसी दौरान छात्र अपने भविष्य की नींव रखते हैं। विद्यालय में अनुशासन और नैतिकता का होना आवश्यक है। यह 21वीं सदी भारत की शताब्दी होगी, और इसका नेतृत्व हमारे युवा करेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत आज तेजी से प्रगति कर रहा है। दुनिया के बड़े देशों में भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है।
सीडीएस बिपिन रावत की प्रतिमा का महत्व
लोकसभा अध्यक्ष ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा को स्कूल में स्थापित करना एक प्रेरणादायक कदम बताया। उन्होंने कहा, “यह प्रतिमा छात्रों को अनुशासन और देशभक्ति की प्रेरणा देती है।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर: धान के खेत में मिला वृद्ध का शव, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
अन्य अतिथियों के विचार
कार्यक्रम में पर्यावरणविद पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी ने छात्रों को जल, जंगल और जमीन बचाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है, और इसका बीज बचपन से ही बोया जाना चाहिए।”
विद्यालय के चेयरमैन विजय नागर और प्रिंसिपल बेला सहगल ने स्कूल की उपलब्धियों और छात्रों की प्रगति पर प्रकाश डाला।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal