Wednesday , February 19 2025
आजम खान चंद्रशेखर मुलाकात, रामपुर में चंद्रशेखर, अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल, यूपी सरकार पर चंद्रशेखर का हमला, शिक्षा का महत्व चंद्रशेखर, आजम खान सीतापुर जेल, चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी, यूपी जेल की स्थिति, आजम खान का परिवार, Azam Khan Chandrashekhar meeting, Chandrashekhar in Rampur, Abdullah Azam Hardoi jail, Chandrashekhar slams UP government, importance of education Chandrashekhar, Azam Khan Sitapur jail, Chandrashekhar Azad Samaj Party, UP jail conditions, Azam Khan family, चंद्रशेखर आजम खान मुलाकात, रामपुर राजनीति, यूपी सरकार पर हमला, हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम, यूपी जेल की बदहाली, चंद्रशेखर का बयान, आजम खान के खिलाफ साजिश, यूपी राजनीति, Chandrashekhar Azam Khan meeting, Rampur politics, attack on UP government, Abdullah Azam Hardoi jail visit, UP jail conditions, Chandrashekhar statement, conspiracy against Azam Khan, UP politics, चंद्रशेखर आजम खान, रामपुर में चंद्रशेखर, हरदोई जेल अब्दुल्ला आजम, यूपी सरकार आलोचना, आजम खान परिवार मुलाकात, सीतापुर जेल आजम खान, Chandrashekhar Azam Khan, Chandrashekhar in Rampur, Hardoi jail Abdullah Azam, UP government criticism, Azam Khan family meeting, Sitapur jail Azam Khan,
चंद्रशेखर आजम खान मुलाकात

अब्दुल्ला की बहादुरी की दाद देते हुए बोले चंद्रशेखर: “ये मुसीबतें उन्हें और मजबूत बना रही है”

रामपुर। आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे। करीब एक घंटे की मुलाकात में उन्होंने आजम के बड़े बेटे अदीब आजम और परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत की। घर से बाहर निकलते वक्त उन्होंने कहा, “कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं।”

उन्होंने कहा कि आजम के परिवार से मिले प्यार को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने अदीब के साथ गाड़ी तक का रास्ता साझा करते हुए कहा, “जिस तरह एक सरपरस्त अपने सिपाही का हाथ पकड़कर चलता है, वैसा एहसास आज यहां हुआ।”

चंद्रशेखर ने हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सरकार ने विरोधियों को दबाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। भारतीय जेलों और यूपी की जेलों की स्थिति बेहद खराब है।”

उन्होंने अब्दुल्ला की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा, “ये कठिनाइयां उन्हें और मजबूत बना रही हैं।” साथ ही चेतावनी दी, “हर साजिश से सावधान रहें, क्योंकि गलती की तो अंजाम झेल नहीं पाओगे।”

चंद्रशेखर ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “शिक्षा शेरनी का दूध है। आजम खान ने कमजोर बच्चों के लिए जो रास्ता बनाया, वही उनकी ताकत है।” उन्होंने इसे अंबेडकर के दिखाए मार्ग से जोड़ा और इसे आजम के खिलाफ झूठे मामलों की साजिश करार दिया।

चंद्रशेखर ने जल्द ही सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मुलाकात का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी।”

चंद्रशेखर ने अपनी इस यात्रा को राजनीति से परे बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल समर्थन नहीं, बल्कि एक बड़े भाई के प्रति सम्मान और परिवार की मजबूती का प्रतीक है।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com