“रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर ने परिवार से मुलाकात कर यूपी सरकार पर हमला बोला। बोले- “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा, वो दहाड़ेगा।” जल्द ही सीतापुर जेल जाकर आजम खान से भी करेंगे मुलाकात।”
रामपुर। आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे। करीब एक घंटे की मुलाकात में उन्होंने आजम के बड़े बेटे अदीब आजम और परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत की। घर से बाहर निकलते वक्त उन्होंने कहा, “कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं।”
उन्होंने कहा कि आजम के परिवार से मिले प्यार को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने अदीब के साथ गाड़ी तक का रास्ता साझा करते हुए कहा, “जिस तरह एक सरपरस्त अपने सिपाही का हाथ पकड़कर चलता है, वैसा एहसास आज यहां हुआ।”
यूपी सरकार पर निशाना और जेल की व्यवस्था पर सवाल
चंद्रशेखर ने हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सरकार ने विरोधियों को दबाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। भारतीय जेलों और यूपी की जेलों की स्थिति बेहद खराब है।”
उन्होंने अब्दुल्ला की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा, “ये कठिनाइयां उन्हें और मजबूत बना रही हैं।” साथ ही चेतावनी दी, “हर साजिश से सावधान रहें, क्योंकि गलती की तो अंजाम झेल नहीं पाओगे।”
शिक्षा और अंबेडकर के विचारों पर जोर
चंद्रशेखर ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “शिक्षा शेरनी का दूध है। आजम खान ने कमजोर बच्चों के लिए जो रास्ता बनाया, वही उनकी ताकत है।” उन्होंने इसे अंबेडकर के दिखाए मार्ग से जोड़ा और इसे आजम के खिलाफ झूठे मामलों की साजिश करार दिया।
सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने का ऐलान
चंद्रशेखर ने जल्द ही सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मुलाकात का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी।”
आजम खान के घर की मुलाकात का महत्व
चंद्रशेखर ने अपनी इस यात्रा को राजनीति से परे बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल समर्थन नहीं, बल्कि एक बड़े भाई के प्रति सम्मान और परिवार की मजबूती का प्रतीक है।”
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal