रांची। राजधानी के अपर बाजार की एक युवती ने प्यार में धोखा देने वाले अपने आशिक की सोमवार को जमकर धुनाई कर दी। युवती ने अपने आशिक गौतम कुमार गुप्ता को जयपाल सिंह स्टेडियम बुलाया।
उसके बाद गौतम की जमकर धुनाई की। बताया जाता है कि गौतम उस युवती के साथ प्रेम का नाटक करता था, वहीं दूसरी युवती से प्रेम करता था। जब इस बात का पता युवती को चला, तो उसने अपने आशिक को स्टेडियम में बुलाया और पिटाई शुरू कर दी।
इसके बाद स्टेडियम में मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो और फोटो वायरल कर दिया। हालांकि प्रेमी की पिटाई करने वाली युवती की पहचान नहीं हुई है।
इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर और महिला थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले में अबतक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। दोनों पक्षों में से कोई भी थाने नहीं पहुंचा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal