लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना एमबीए कैंटीन के पास पूर्वान्ह करीब सवा 11 बजे कुछ दबंग छात्रों ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दबंग छात्रों की चाय लाने से मना कर दिया।
गौरतलब हो कि सुभाष हास्टल में रहने वाला बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र सुमित पटेल एमबीए कैंटीन पर चाय पी रहा था। उसी समय महमूदाबाद हास्टल में रहने वाले प्रथम व द्वितीय वर्ष छात्र दीपक, पवनेश यादव, वैभव पांडेय, धीरज , हिमांशु व कुछ उनके साथियों ने कैंटीन से चाय लाने को कहा।
सुमित का कहना है कि उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद यह छात्र हिंसक हो गए और सुमित की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। साथी की पिटाई होता देख मौके पर सुमित के कुछ साथी बीच-बचाव करने पहुंचे। तो आरोपी छात्रों ने गाली-गलौज करने पर उतारू हो गए और पत्थरों से उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे सुभाष हास्टल के कई छात्र चोटिल हो गए हैं।
इस मामले की लिखित शिकायत गुरुवार को पीड़ित सुमित व उनके साथियों ने कुलानुशासक से की है। पीड़ित छात्रों ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है। कि इसके बाद निष्कासित छात्र अविनाश राय ,राजन सिंह राठौर व उनके साथ उपद्रवी छात्र नशे की हालत में सुभाष हास्टल के गेट पर लोहे की राड, बंदूक के साथ पहुंचकर छात्रों को मारापीटा व जान से मारने की धमकी भी।
पीड़ित छात्रों ने आरोपी छात्रों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही सुभाष छात्रवास की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की है। इस मामले में विवि की चीफ प्रॉक्टर प्रो. निशी पांडेय आरोपी छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। तीन दिन के अंदर उनको अपना जबाव देना होगा। इसके बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।