नई दिल्ली। घने कोहरे के चलते नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार से गुरूवार को चलने वाली राजधानी, शताब्दी, दुरंतो सहित 33 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से चल रही हैं। ज्यादातर ट्रेनें 12 से 15 घंटे की देरी से रवाना हो रही हैं।
रेल मंत्रालय के अनुसार खराब मौसम और घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई ट्रेनों के रवाना होने का समय बदला गया है।
बयान के अनुसार अपने निर्धारित समय से विलंब से चलने वाली ट्रेनों में महानंदा एक्सप्रेस, श्री गंगानगर इंटरसिटी, फाजिल्का एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस, काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस, राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस, मंडुवाडीह एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, बेंगलुरू कर्नाटक एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन तेलंगाना एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस,जालंधर सिटी एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस, आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, गोमती एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर संपर्क क्रांति, लिच्छवी एक्सप्रेस, सुहैलदेव एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस और हटिया एक्सप्रेस शामिल हैं।