लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में 80 साल के एक बुजुर्ग को प्रेम जाल में फंसाने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला ने बुजुर्ग से शादी के तीन महीने बाद उसकी जमीन बेच दी और फिर रुपए और जेवर लेकर फरार हो गई।
पुलिस ने जांच के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया, जिससे खुलासा हुआ कि यह महिला पहले भी इसी तरह लोगो को ठगती थी।
महिला का नाम परवीन बानों है, जिसने बुजुर्ग को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी की। तीन महीने तक साथ रहने के बाद, परवीन ने प्रहलाद और सुशील नाम के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग की संपत्ति बेच दी।
इसके बाद वह रुपए और आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि परवीन ने पहले भी इसी तरह की तीन शादियां की थीं, फिलहाल महिला को गिरफतार कर लिया गया हैं और मामले की तफ्तीश जारी है।