लखनऊ। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के मुख्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने साठ जूनियर इंजीनियर्स को उनके नियुक्ति पत्र सौंपते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी।
गुरूवार को जूनियर इंजीनियर्स के पदस्थापना की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। इसके बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने जूनियर इंजीनियर्स को उनके नियुक्ति पत्र दिये, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग को पूर्ण प्रमाणिकता और समझदारी के साथ चलाने की जिम्मेदारी जूनियर इंजीनिसर्य के कंधों पर है। मेरी उम्मीद है कि जूनियर इंजीनियर्स अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करेंगे।
उप्र सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता संदीप कुमार ने कार्यक्रम के उपरांत मीडिया को बताया कि लोक सेवा चयन आयोग से उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग में आये जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र सौंपने का कार्यक्रम हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में 141 जूनियर इंजीनियर्स को पहले नियुक्ति पत्र सौंपा गया था। वहीं पुलिस वैरिफिकेशन न होने के कारण 60 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सका था। जिसे जलशक्ति मंत्री द्वारा आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal