Saturday , December 21 2024
कांग्रेस ऑफिस पहुंची पुलिस

लखनऊ: कांग्रेस प्रदर्शन में मौत का मामला, SIT करेगी जांच

लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हुई प्रभात पांडे की मौत ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। अब इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है।

मौके से मिले सबूत भेजे गए फोरेंसिक लैब
जांच में तेजी लाने के लिए मौके से मिले सभी सामान को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थल पर मौजूद हर सबूत की बारीकी से जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज
एसीपी ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कराए हैं। इन बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

पांच सदस्यीय टीम गठित
मामले की गहराई से जांच के लिए एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसमें एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा और दो सिपाही शामिल हैं। यह टीम हर पहलू की जांच करेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से हो सकती है पूछताछ
पुलिस आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है। प्रदर्शन के दौरान हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब पुलिस ढूंढने की कोशिश कर रही है।

यह घटना न केवल एक व्यक्ति की मौत का मामला है, बल्कि इसके पीछे की परिस्थितियों को भी समझने की जरूरत है। SIT की रिपोर्ट से सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com