लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर चिंतित होने का दिखावा कर रही है, जबकि हकीकत में यह पार्टी हमेशा उनके विचारों और अधिकारों के खिलाफ रही है।
कांग्रेस पर तीखा वार
राजभर ने कहा, “आजादी के समय कांग्रेस ने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर बाबा साहब का विरोध किया। बाबा साहब को उनके समय में कांग्रेस के कारण लगातार संघर्ष करना पड़ा। आज जो कांग्रेस बाबा साहब के नाम का सहारा ले रही है, वह दरअसल उनका सम्मान करने वाली पार्टी नहीं है।”
उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बाद दलितों को कांशीराम ने आगे बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस और सपा ने हमेशा जरूरत के समय दलितों और पिछड़ों का इस्तेमाल ही किया।
मोदी सरकार की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए राजभर ने कहा, “मोदी सरकार गरीबों और शिक्षा को लेकर चिंतनशील है। बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए लगातार काम हो रहा है। जीरो पावर्टी योजना के तहत गरीबों को छत, शौचालय, आयुष्मान कार्ड और राशन जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।”
उन्होंने कहा कि 15 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आवास और अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। “जिस गरीब के पास सिर ढकने के लिए मड़ई थी, उसे पक्का घर दिया जा रहा है,” राजभर ने कहा।
सपा और कांग्रेस पर एजेंडा चलाने का आरोप
राजभर ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल सिर्फ जरूरत के समय लोगों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार दलितों, पिछड़ों और गरीबों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम कर रही है।
अंत में राजभर का संदेश
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संघर्षों और उनके योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगी। राजभर के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और कांग्रेस व सपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal