Wednesday , May 7 2025
लखनऊ डीजल चोरी पुलिस निलंबन के तहत नादरगंज चौकी इंचार्ज समेत छह पर कार्रवाई

डीजल चोरी केस में सस्पेंड हुए छह पुलिसकर्मी, चौकी इंचार्ज भी शामिल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डीजल चोरी के मामले में पुलिस विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। लखनऊ डीजल चोरी पुलिस निलंबन प्रकरण में मंगलवार को डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने नादरगंज चौकी इंचार्ज आशीष कुमार समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। मामले ने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, निलंबित पुलिसकर्मियों में चौकी इंचार्ज के अलावा मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सतेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, अंकित कुमार और आरक्षी ललित कुमार सिंह शामिल हैं। इन पर आरोप है कि वे डीजल चोरी की गतिविधियों को अनदेखा कर रहे थे या उसमें संलिप्त थे।

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिसकर्मियों के व्यवहार से विभाग की छवि खराब हो रही थी और प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आई है। इसलिए सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।


🔍 विभागीय जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डीजल चोरी के इस मामले में चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जांच में यह बात सामने आई कि चोरी की गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने उचित कार्रवाई नहीं की। कुछ पर मिलीभगत के भी आरोप लगे हैं।

अब पूरे घटनाक्रम की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है। जल्द ही निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com