लखनऊ के चिनहट इलाके में डॉक्टर के अपहरण और फिरौती वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन के बहाने संपर्क करने वाले बदमाशों ने डॉक्टर सुरेंद्र सिंह को अगवा कर दो दिनों तक कार में घुमाया और जान से मारने की धमकी देकर 7 लाख रुपए की फिरौती वसूली। पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पैरामेडिकल एडमिशन के बहाने रची साजिश
शंकरपुरी कॉलोनी निवासी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, जो चेन्नई की भारत सेवक समाज संस्था की फ्रेंचाइजी के तहत पैरामेडिकल कोर्स कराते हैं, को 8 दिसंबर की सुबह दो युवक एडमिशन की बात करने आए। इन युवकों ने 6 छात्रों के दाखिले की बात की और रात में डॉक्टर को मिलने बुलाया।
8 दिसंबर की रात डॉक्टर को किया अगवा
8 दिसंबर की रात 8 बजे, दोनों युवकों ने डॉक्टर सुरेंद्र को जबरन अपनी कार में बैठाकर अगवा कर लिया। इसके बाद डॉक्टर को अयोध्या ले जाया गया और 10 दिसंबर की रात तक कार में घुमाते रहे। इस दौरान बदमाशों ने डॉक्टर से 20 लाख रुपए की मांग की और धमकियां देकर उनके दामाद और करीबियों से 7 लाख रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
10 दिसंबर को वापस छोड़ा लखनऊ
अपहरणकर्ताओं ने 10 दिसंबर की देर रात डॉक्टर को वापस लखनऊ में छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
DCP पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन के बहाने डॉक्टर को जाल में फंसाया और फिरौती वसूलने की साजिश रची। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार और अन्य सबूत भी बरामद कर लिए हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।