Monday , April 21 2025
.

लखनऊ के पॉश इलाके में दोहरी हत्या का खुलासा, 24 घंटे में पुलिस ने पकड़े हत्यारे

लखनऊ, 21 अप्रैल। लखनऊ दोहरे हत्याकांड खुलासा मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफलता हासिल कर ली है। गोमतीनगर के पॉश इलाके में मिले दो शवों के रहस्य को सुलझाते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी पूर्वी जोन शशांक सिंह ने प्रेस वार्ता कर इस घटना का खुलासा किया।

घटना रविवार को थाना गोमतीनगर क्षेत्र में सामने आई थी, जब दो पुरुषों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए। इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय पुलिस को तत्काल जांच में लगाया गया। क्राइम टीम पूर्वी जोन और थाना गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महज 24 घंटे के भीतर न सिर्फ हत्या का कारण सामने आया, बल्कि आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए।


शातिर अपराधी निकले आरोपी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि दोनों शवों की पहचान होने के बाद हत्या की गुत्थी को सुलझाने में टेक्निकल सर्विलांस और फील्ड इंटेलिजेंस की बड़ी भूमिका रही। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वस्तुएं भी बरामद कर ली हैं। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी लेन-देन और पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी जारी है। पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से शहर में होने वाले संगठित अपराधों पर लगाम लगेगी।


थाना गोमतीनगर में दर्ज हुआ था मुकदमा

घटना के बाद थाना गोमतीनगर पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को खंगाला। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई।


🛡️ डीसीपी पूर्वी बोले— अपराध पर कड़ी नजर

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि हर गंभीर अपराध का तत्काल अनावरण हो और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाए। लखनऊ को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com