लखनऊ में किन्नर का भेष बदलकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से दो लाख रुपये कीमत के मोबाइल बरामद किए गए। यह दोनों किन्नर भीख मांगने के बहाने रेकी कर चोरी करते थे। जानिए पूरी खबर।
लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र में किन्नर का भेष बनाकर रात में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से दो लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी भीख मांगने के बहाने रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और किन्नर होने के कारण किसी को शक नहीं होता था।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाने में कपड़ा कारोबारी रूपेश कुमार ने तहरीर दी थी कि बीते शनिवार की रात उनकी दुकान से गल्ले से पैसे और दो मोबाइल चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में वैशाली उर्फ विकास कश्यप (उम्र 22 वर्ष) और तमन्ना उर्फ निजामुद्दीन (उम्र 33 वर्ष) शामिल हैं।
वैशाली और तमन्ना ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने रायबरेली रोड स्थित एक दुकान से दोनों मोबाइल फोन चोरी किए थे, जिन्हें वे बेचने के लिए ले जा रहे थे। दोनों ने यह भी खुलासा किया कि वे किन्नर होने के कारण दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी करते थे, क्योंकि कोई उन्हें शक की नजर से नहीं देखता था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। वैशाली उर्फ निजामुद्दीन के खिलाफ थाना दुबग्गा में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना पीजीआई के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी और वृंदावन चौकी इंचार्ज विकास तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।