Sunday , January 5 2025
प्रयागराज महाकुंभ में धमकी देने वाले आरोपी की पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से की गिरफ्तारी, आयुष कुमार जायसवाल ने पड़ोसी को फंसाने के लिए रची थी साजिश, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला, प्रयागराज महाकुंभ, धमकी भरा संदेश, आयुष कुमार जायसवाल गिरफ्तारी, नसर पठान फर्जी आईडी, महाकुंभ सुरक्षा, महाकुंभ धमकी मामला, प्रयागराज पुलिस, बिहार पुलिस कार्रवाई, महाकुंभ धमकी जांच, इंस्टाग्राम धमकी मामला, Prayagraj Mahakumbh, Mahakumbh threat case, Ayush Kumar Jaiswal arrest, Nasar Pathan fake ID, Mahakumbh security, Prayagraj police, Bihar police action, Mahakumbh safety measures, Instagram threat investigation, प्रयागराज महाकुंभ धमकी, आयुष जायसवाल गिरफ्तारी, नसर पठान फर्जी आईडी, महाकुंभ सुरक्षा उपाय, पुलिस कार्रवाई प्रयागराज, Mahakumbh threat Prayagraj, Ayush Jaiswal arrested, Nasar Pathan fake identity, Mahakumbh security steps, police action Prayagraj,
महाकुंभ में विस्फोट करने की धमकी देना वाला आयुष गिरफ्तार

महाकुंभ: बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तारी

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आयोजन से पहले धमकी भरे संदेश को लेकर प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। महाकुंभ में विस्फोट की धमकी देने वाले आरोपी को बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई है।

आरोपी आयुष कुमार ने इंस्टाग्राम पर नसर पठान नाम से फर्जी आईडी बनाकर धमकी दी थी। इस आईडी से दावा किया गया था कि महाकुंभ में विस्फोट कर एक हजार लोगों की जान ली जाएगी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

महाकुंभ पुलिस ने आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की पहचान की। आयुष ने यह साजिश अपने पड़ोसी नसर पठान को फंसाने के लिए रची थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई थीं।

सूत्रों के मुताबिक, धमकी का मामला सुर्खियों में आने के बाद आयुष नेपाल भाग गया था। लेकिन बिहार लौटने पर उसे पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पड़ोसी नसर पठान को फंसाने की साजिश रची। फर्जी धमकी देकर उसने सोचा था कि पुलिस नसर को गिरफ्तार करेगी। लेकिन साइबर जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आयुष को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को प्रयागराज लाया गया है, जहां उससे गहराई से पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस साजिश में और कोई शामिल था या नहीं।

आरोपी आयुष कुमार जायसवाल अभी पढ़ाई कर रहा है। बिहार पुलिस और महाकुंभ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तारी की। धमकी भरे संदेश ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया था।

प्रयागराज महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। इस घटना ने एक बार फिर से साइबर सुरक्षा और डिजिटल जांच की अहमियत को रेखांकित किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com