“लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में पुलिस ने शातिर अपराधियों के गैंग का पर्दाफाश किया। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, जिनके कब्जे से लूटी गई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुआ। एक बदमाश फरार है।”
लखनऊ। राजधानी के थाना पारा क्षेत्र में 11 जनवरी 2025 की देर रात को क्राइम ब्रांच लखनऊ, डीसीपी वेस्ट की क्राइम ब्रांच और थाना पारा की संयुक्त पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ नहर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट, हत्या, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले पेशेवर अपराधी गैंग आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए लखनऊ की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास चेकिंग शुरू की, जहां स्विफ्ट डिजायर कार में सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। जब पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक बदमाश गाड़ी से निकलकर खेतों की तरफ भाग गया।
घायल बदमाशों का विवरण:
- अजय यादव (पुत्र सुरेश यादव) निवासी पश्चिम पट्टी कंधरापुर, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़
- कमलेश पासवान उर्फ अखिलेश (पुत्र विशुन धारी पासवान) निवासी बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़
इन दोनों के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। ये दोनों बदमाश 7 जनवरी 2025 को नवाबगंज गोंडा में कार्यरत प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह के अपहरण और लूटपाट के मामले में वांछित थे। इनके पास से लूटी गई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए लोग बंधु अस्पताल भेजा गया है।
फरार अभियुक्त का विवरण:
रमाशंकर पॉल (पुत्र रामजीत पॉल) निवासी काकोर गहना, थाना सरायख्वाज, जनपद जौनपुर, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।