Friday , January 3 2025
सड़क हादसा

लखनऊ: तेज रफ्तार बलेनो कार ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, दो युवक गंभीर घायल

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार बलेनो कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना वृंदावन योजना सेक्टर-12 के पास नहर पुलिया पर हुई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।

कार चालक फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर कार (UP 32 GR-6068) को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घायलों की पहचान हुई
पुलिस ने घायलों की पहचान अनिल (25) और अमित कुमार के रूप में की है, जो कि जगनखेड़ा, थाना सुशांत गोल्फ सिटी के निवासी हैं। दोनों का इलाज जारी है।

लापरवाही बनी हादसे का कारण
पुलिस के मुताबिक, बलेनो कार का चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। बाइक (UP-32 KH 6408) पर सवार अनिल और अमित को जोरदार टक्कर लगने से वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि तेज गति और लापरवाही से वाहन न चलाएं। इससे न केवल खुद की, बल्कि अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है।

इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट: आदित्य दीक्षित

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com