फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस ने वाहन चोरी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 21 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दो शातिर चोर हिमांशु (निवासी फर्रुखाबाद) और अंकित (निवासी रामपुर, एटा) के साथ दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों नाबालिगों के खिलाफ कन्नौज, एटा और फर्रुखाबाद में 7-7 संगीन मामलों के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया है।
चोरी की मोटरसाइकिलों का कारोबार ऐसे करते थे संचालित:
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बाइक चोरी करने के बाद उनकी फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। इसके साथ ही इंजन और चेसिस नंबर मिटाकर वाहनों को बेच देते थे।
पुलिस का बयान:
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस सफलता को जिले की कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चोरी की बाइक खरीदने वाले अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है, जिससे जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal