Friday , January 3 2025
लखनऊ बाघ मूवमेंट, रहमानखेड़ा टाइगर, CISH बाघ खबर, लखनऊ वन विभाग बाघ, Lakhnow Tiger Movement, Rahmankheda Tiger News, Dudhwa Elephant for Tiger, NTCA Tiger Guidelines, लखनऊ ट्रैप कैमरा बाघ, रहमानखेड़ा बाघ रेस्क्यू, CISH बाघ गतिविधियां, Lakhnow Tiger Caught, Rahmankheda Tiger Rescue, Dudhwa Expert Elephants for Tiger, #लखनऊ_बाघ, #रहमानखेड़ा_टाइगर, #वनविभाग_बाघ, #TigerRescue, #CISHMovement, #NTCA_Guidelines,
लखनऊ में पहली बार कैमरे में कैद हुआ बाघ

लखनऊ: ट्रैप कैमरे में दूसरी बार कैद हुआ बाघ, दुधवा से दो हथिनियां बुलाई जाएंगी

लखनऊ। रहमानखेड़ा क्षेत्र में बाघ की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार सुबह ट्रैप कैमरे में बाघ की दूसरी बार तस्वीर कैद हुई। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (CISH) के आसपास उसके पगचिह्न मिले हैं। वन विभाग ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और दुधवा नेशनल पार्क से प्रशिक्षित हथिनियों को बुलाने की तैयारी कर ली है।

वन विभाग के मुताबिक, बाघ पिछले 29 दिनों से केंद्रीय बागवानी संस्थान में अपना ठिकाना बनाए हुए है। टीम ने चौथे ब्लॉक में मचान बनाने की योजना बनाई है ताकि बाघ को ट्रैक और ट्रैंकुलाइज करना आसान हो।

वन विभाग ने दुधवा नेशनल पार्क से दो प्रशिक्षित हथिनियां मंगाने का अनुरोध किया है। ये हथिनियां बाघ को ट्रैंकुलाइज और पकड़ने में विशेषज्ञ हैं। वे 2 जनवरी तक लखनऊ पहुंच जाएंगी।

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की गाइडलाइंस के कारण रेस्क्यू में देरी हो रही है। अंधेरे में बाघ को ट्रैंकुलाइज करना मना है। शनिवार रात बाघ ने एक गाय का शिकार किया था और तीन घंटे तक वहीं मौजूद रहा, लेकिन गाइडलाइंस के कारण टीम कुछ नहीं कर पाई।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इलाके का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com