Thursday , January 2 2025
मुरादाबाद मॉब लिंचिंग, यूपी गोकशी हत्या, मुरादाबाद तनाव, मॉब लिंचिंग की खबर, Mob Lynching in Moradabad, UP cow slaughter case, communal tension in UP, mob violence in Uttar Pradesh, मुरादाबाद में हत्या, गोकशी के आरोप में भीड़ हिंसा, मॉब लिंचिंग पीड़ित शाहेदीन, Moradabad mob killing, UP communal violence, lynching victim Shahedin, #मॉब_लिंचिंग, #मुरादाबाद_हत्या, #गोकशी_विवाद, #यूपी_तनाव, #MobLynching, #MoradabadViolence, #CowSlaughterCase,
शाहेदीन की पीट-पीटकर हत्या

मुरादाबाद मॉब लिंचिंग: शाहेदीन की मौत के बाद इलाके में भारी तनाव, पुलिस बल तैनात

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया। सोमवार तड़के मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति परिसर में गोकशी के आरोप में भीड़ ने युवक शाहेदीन (असालतपुरा निवासी) को रंगे हाथों पकड़कर बेरहमी से पीटा। इलाज के दौरान सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

मंडी समिति परिसर में गोकशी की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। 4 आरोपियों में से 3 भागने में सफल रहे, लेकिन शाहेदीन को भीड़ ने पकड़ लिया। बचने के लिए उसने हाथ जोड़े, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसकी एक न सुनी। लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीट-पीटकर उसे मरणासन्न कर दिया।

यह क्षेत्र हिंदू बहुल है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने तुरंत घायल शाहेदीन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 21 घंटे बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने रात में ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया। मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच ईदगाह के पास शव को दफन किया गया। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। आगे की जांच जारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मंडी समिति में पहले भी गोकशी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे समुदाय विशेष में गुस्सा व्याप्त था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com