Saturday , December 14 2024
केजीएमयू

लखनऊ: KGMU में दिल के रोगियों के लिए इलाज की क्षमता होगी दोगुनी

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में दिल के रोगियों के इलाज की सुविधा जल्द ही दोगुनी हो जाएगी। कार्डियोलॉजी विभाग का नया भवन अगले महीने से काम करना शुरू करेगा, जिससे मरीजों को बेहतर और आधुनिक इलाज मिल सकेगा।

नए भवन में आईसीयू (ICU) बेड की क्षमता 84 से बढ़ाकर 180 कर दी जाएगी। इससे गंभीर दिल के मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा और उन्हें बेड की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

KGMU प्रशासन का कहना है कि नए भवन के शुरू होने से न केवल इलाज की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीक का भी इस्तेमाल होगा। इससे ऑपरेशन और उपचार की प्रक्रिया और भी आसान और प्रभावी हो जाएगी।

यह कदम बढ़ती मरीज संख्या को देखते हुए उठाया गया है। कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख ने बताया कि नए भवन में आधुनिक सुविधाएं, बेहतर उपकरण और अनुभवी डॉक्टरों की टीम मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहेगी।

KGMU का यह प्रयास लखनऊ और आसपास के जिलों के दिल के मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com