लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले मामलों के आरोप में 25 छात्रों पर लविवि ने कड़ी कार्रवाई की है। इसमें कई मामलों में संलिप्त 10 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है तो 15 छात्रों को निलंबित कर परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
पिछले दस सालों की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। हालांकि यह कार्रवाई पूर्व कुलपति प्रो. एसबी निमसे के आदेशों पर ही हुई है।
निष्कासित हुए छात्रों में विवेक सिंह बाबा, शुभम राय, नीरज शुक्ला, अविनाश राय, विनय विक्रम सिंह, विश्व प्रताप सिंह विशु, प्रभात सिंह, अनुराग तिवारी, राहुल सिंह, अमृता मिश्रा हैं।
प्रॉक्टर कार्यायल की ओर से निष्कासन की नोटिस छात्रों को डाक के माध्यम से भेजी गई है। ऐसे में नोटिस मिलते ही अब छात्रों ने भी लविवि के चक्कर काटने शुरू कर दिये हैं। गुरुवार को भी कई निष्कासित छात्र लविवि के शिक्षकों का आशिर्वाद लेने पहुंचे। छात्र शिक्षकों से यहां तक गुहार लगा रहे हैं कि इस बार बचा लीजिए अगली बार से नाम नहीं आएगा।
चूंकि आदेश कुलपति की ओर से किया गया है ऐसे में गुरुजी ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं। विवि के नए कुलपति प्रो एसपी सिंह शुक्रवार को मालवीय हॉल में छात्रों के साथ भेंटवर्ता करेंगे। इसमें भी छात्रों की ओर से हंगामा होने के आसार है।