लखनऊ:
राजधानी के मदेयगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खदरा के अयोध्या दास वार्ड निवासी एक युवक की नेपाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनू नामक युवक के रूप में हुई है। परिजनों ने इस मौत को हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है।
Read It Also :- http://रायबरेली में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संगोष्ठी, एनजीओ संस्थाएं हुईं सम्मानित
मिली जानकारी के अनुसार, मोनू अपने कुछ साथियों के साथ नेपाल घुमने गया था। यात्रा के दौरान ही उसकी मृत्यु की सूचना परिजनों को दी गई। नेपाल पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे भारत भेज दिया। रविवार को जब बॉडी लखनऊ स्थित खदरा पहुंची, तो परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों का आरोप है कि मोनू की मौत साधारण नहीं है, बल्कि इसके पीछे किसी साजिश की आशंका है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मोनू के दोस्तों की भूमिका संदिग्ध है और मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
घटना से पूरे खदरा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पड़ोसी और रिश्तेदार मृतक के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। वहीं, परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
नेपाल पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक कार्रवाई की जानकारी लखनऊ पुलिस को भी भेजी गई है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लखनऊ युवक की नेपाल में हत्या के इस मामले ने एक बार फिर विदेश यात्रा के दौरान सुरक्षा और निगरानी की आवश्यकता को उजागर किया है। परिजन लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal