Sunday , November 24 2024
Mahakumbh 2025, Prayagraj Track Suit Scheme, Driver guide in Kumbh Mela, Help of devotees, Preparations for Kumbh in Prayagraj, Tourism Department Prayagraj, mahakumbh 2025 track suit, Prayagraj Kumbh devotee assistance, Mahakumbh 2025 drivers and sailors, Kumbh Mela Identification System,महाकुंभ 2025 , प्रयागराज ट्रैक सूट योजना, कुंभ मेले में ड्राइवर गाइड, श्रद्धालुओं की सहायता, प्रयागराज में कुंभ की तैयारियां, पर्यटन विभाग प्रयागराज, महाकुंभ 2025 ट्रैक सूट, प्रयागराज कुंभ श्रद्धालु सहायता, महाकुंभ 2025 ड्राइवर और नाविक, कुंभ मेले की पहचान प्रणाली,
महाकुंभ 2025- प्रयागराज ट्रैक सूट योजना

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रैक सूट में रहेंगे ड्राइवर, नाविक और गाइड

प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरों पर है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने कुछ नई पहल की हैं। खासतौर पर कुंभ मेले में कार्यरत ड्राइवर, नाविक, गाइड और ठेला संचालकों को विशेष ट्रैक सूट पहनाने की योजना बनाई गई है। इससे ना केवल इन्हें पहचानना आसान होगा, बल्कि पर्यटकों को भी इनसे सहायता प्राप्त करने में सुविधा होगी।

विशेष पहचान के लिए विभिन्न रंग: प्रशासन ने चार श्रेणियों के लिए विशेष ट्रैक सूट तैयार किए हैं, ताकि मेले में भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों को आवश्यक सेवाएं सहजता से मिल सकें। ड्राइवरों, नाविकों, गाइडों और ठेला संचालकों के लिए अलग-अलग प्रकार के ट्रैक सूट निर्धारित किए गए हैं, जिससे हर श्रेणी की अपनी विशिष्ट पहचान होगी।

प्रतीक चिन्ह से होगी पहचान: प्रत्येक ट्रैक सूट पर कुंभ और पर्यटन विभाग का प्रतीक चिन्ह अंकित होगा, जो संबंधित व्यक्ति की पहचान को दर्शाएगा। इस नई व्यवस्था से मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और यात्री समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकेगा।

सुविधा और सुरक्षा की दिशा में एक कदम: महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखना एक चुनौती होती है। ट्रैक सूट योजना का उद्देश्य यात्रियों को सहजता और सुविधा प्रदान करना है, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com