Tuesday , January 7 2025
महाकुंभ डोम सिटी, प्रयागराज महाकुंभ 2025, त्रिवेणी संगम डोम सिटी, डोम सिटी किराया, महाकुंभ लग्जरी सुविधा, Mahakumbh Dome City, Prayagraj Mahakumbh 2025, Triveni Sangam Dome City, Dome City cost, Luxury facility at Mahakumbh, महाकुंभ डोम किराया, त्रिवेणी संगम डोम टेंट, प्रयागराज महाकुंभ सुविधा, डोम सिटी महाकुंभ 2025, महाकुंभ लग्जरी टेंट, Mahakumbh Dome Rent, Triveni Sangam Dome Tents, Prayagraj Mahakumbh Facility, Dome City Mahakumbh 2025, Luxury Tent at Mahakumbh, #महाकुंभ2025, #डोमसिटी, #प्रयागराजमहाकुंभ, #Mahakumbh, #TriveniSangam, #LuxuryStay, #UPTourism,
त्रिवेणी संगम डोम टेंट

महाकुंभ 2025: डोम सिटी का किराया सुनकर होश उड़ जाएंगे

प्रयागराज। प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को भव्य और यादगार बनाने के लिए यूपी टूरिज्म विभाग ने त्रिवेणी संगम के किनारे एक शानदार डोम सिटी का निर्माण किया है। यह डोम सिटी उन सैलानियों और श्रद्धालुओं के लिए तैयार की गई है, जो महाकुंभ में आध्यात्मिकता के साथ-साथ 5-स्टार सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं।

  • डोम सिटी में ठहरने का किराया 1,10,000 रुपए प्रतिदिन है। इसमें शामिल हैं:
  • 5-स्टार स्तर की सुविधाएं
  • शानदार डोम टेंट
  • व्यक्तिगत पिकअप और ड्रॉप सेवा
  • संगम दर्शन के लिए विशेष प्रबंध
  • 24×7 सेवा और सुरक्षा

यूपी सरकार और पर्यटन विभाग का उद्देश्य श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिकता बल्कि एक भव्य और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है। यह पहल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सैलानियों को आकर्षित करने के लिए की गई है।

डोम सिटी की भव्यता और सुविधाओं के बावजूद, सामान्य श्रद्धालुओं के लिए बजट अनुकूल आवास और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात, और ठहरने की विशेष व्यवस्थाएं की हैं। इस आयोजन में आधुनिकता और परंपरा का संगम देखने को मिलेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com